Fierce Accident : तेज रफ्तार बाइक पुलिया से गिरी, हादसे में दो युवकों की मौत, गांव में पसरा मातम
![Fierce Accident: Speeding bike fell from a culvert, two youths died in the accident, mourning spread in the village](https://shivswarajyanews.com/wp-content/uploads/2023/10/image-2-33-e1698248765795.jpg)
शहडोल, 25 अक्टूबर। Fierce Accident : मध्य प्रदेश के शहडोल में सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। दोनों युवक भटिया से देर रात रावण दहन देखकर वापस घर लौट रहे थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ। बुधवार सुबह ग्रामीणों ने दोनों की लाश को पुल के नीचे देखा, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। ग्रामीणोंकी सूचना के बाद मौके पर बुढार थाना पुलिस मौके पर पहुंची हुई है।
जानकारी के मुताबिक यह दुर्घटना जिले के बुढ़ार थाना क्षेत्र के देवदहा नाले के पास बने पुलिया में मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात को घटित हुई। आशंका जताई जा रही है कि बाइक तेज रफ़्तार में अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराकर नीचे गिर गई होगी। दोनों मृतकों के सिर में गंभीर चोट लगने से उनकी मौत हुई है। मृतकों की पहचान नारायण सिंह और तेजभान सिंह के रूप में हुई है।
हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों युवकों की मौत से गांव में मातम पसर गया है। मामले में पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।